Share This News!
काशीपुर 3 अगस्त 2023
भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने कहा है कि शहर की जलभराव की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करने हेतु सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार ने आर्थिक स्वीकृति देकर काशीपुर की जनता के लिए बहुत बड़ा उपकार किया है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रो धामी और केंद्र सरकार बहुत-बहुत धन्यवाद के पात्र हैं। गूल के अंडर पास होने से शहर की जनता को न सिर्फ जलभराव से मुक्ति मिलेगी बल्कि बनने वाली सड़क से शहर के लिए एक अच्छा मिनी बाइपास भी मिलेगा।
जारी बयान में श्री बाली ने कहा है कि वह पिछले काफी समय से इस काम में लगे हुए थे और जब भी मुख्यमंत्री से मुलाकात होती थी तब तब जलभराव की समस्या का मुद्दा उठाकर गूल को अंडर पास कर सड़क बनाने की मांग करते रहे हैं । शहर की जनता और व्यापारियों को हर वर्ष वर्षा काल में होने वाली भारी परेशानियों और व्यापारियों को होने वाले करोड़ों रुपए के नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भी उन्हें बार-बार आश्वासन दिया कि शीघ्र ही केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से काशीपुर की इस सबसे बड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा ।इस संबंध में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से भी वार्ता कर समस्या का समाधान करने का पुरजोर आश्वासन दिया था। अब मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते केंद्र सरकार ने गूल को अंडरपास कर उसके ऊपर मिनी बाइपास रोड बनाने की जो स्वीकृति देकर धन उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है वह काशीपुर के लिए एक वरदान स्वरुप है और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार बधाई के पात्र हैं। काशीपुर की जनता इसके लिए मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करती है। श्री बाली ने कहा है कि इस समस्या के समाधान में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा नगर निगम और उसकी मेयर श्रीमती उषा चौधरी भी लगातार प्रयासों में रही हैं जिसके लिए यह दोनों भी साधुवाद के पात्र हैं।