Share This News!
उत्तराखंड 29 जुलाई 2023
अब आने वाले वक्त में जल्द ही आपको शहर भर में सुरक्षा का जिम्मा निभाते हुए नजर आएंगे , जो होमगार्ड आपको केवल आपको ट्रैफिक संभालते नजर आते थे अब वह सुरक्षा की कमी को पूरा करेंगे
उत्तराखंड में विकास काफी वक्त से पुलिस कांस्टेबल की भारी कमी चल रही थी जिसके चलते वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा में लगने वाले जवानों में भी भारी कमी देखने को मिल रही थी ।लेकिन अब होमगार्ड इस कमी को पूरा कर सकेंगे , 10 जुलाई से होमगार्ड की पिस्टल ट्रेनिंग की शुरुवात कर दी गई थी , 20 दिनों की इस ट्रेनिग में होमगार्ड जवानों को पिस्टल की बारीकियां सिखाई गई । 20 दिन की कड़ी ट्रेनिंग के बाद होमगार्ड जवानों को आज टारगेट फायरिंग करवाई गई ।इस पूरी प्रक्रिया के लिए होमगार्ड विभाग ने नियमावली ने बदलाव किया है , वहीं इस कदम से होमगार्ड जवानों को काम मिलेगा और पुलिस को भी मदद मिलेगी।