Share This News!
काशीपुर 29 जुलाई 2023
हरेला पर्व के पावन अवसर पर वसुधैव समिति ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत इस वर्ष 101 फलदार पौधे लगाने का निर्णय लिया है जिसमें अभी तक विभिन्न स्थानों पर समिति द्वारा लगभग 57 पौधे लगाए जा चुके हैं बाकी शेष पौधे लगाने का कार्यक्रम अगले 1 हफ्ते तक जारी रहेगा इस दौरान समिति से डॉ प्रसाद सिंह ने बताया कि आज वार्ड नंबर 6 7 और 8 तथा कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर में विभिन्न स्थानों पर फलदार पौधे रोपित किए गए उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर ही नहीं हमें नियमित रूप से पौध लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है। जिसके लिए हम जगह जगह पौधारोपण करें और उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करें।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वसुधैव समिति से डॉ प्रशांत सिंह किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री बलकार सिंह सहायक गन्ना आयुक्त निलेश कुमार शुक्ला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ जितेंद्र क्वात्रा, डॉ जितेंद्र पंत, हेमेंद्र गंगवार, राजीव चौहान, सचिन कश्यप, पीयूष सागर तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।