Share This News!
काशीपुर 28 जुलाई 2023
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जय सिंह गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है, भले ही चुनाव आज हों, साथ ही उन्होंने चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने का भरोसा जताया। निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही हैं क्योंकि भाजपा के भ्रष्ट प्रशासन और मंहगाई की मार से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है। लगातार बढ़ती महंगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़कर रख दी है उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और बीजेपी सत्ता के लालच में पड़ी है,जनता बीजेपी के खोखले वादों और नारों का जवाब आने वाले चुनाव में उसके खिलाफ वोट करके देगी
नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश कर सकते हैं जय सिंह गौतम
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव समय पर होने चाहिएं। दावेदारी के बाबत उन्होंने कहा कि यदि काशीपुर नगर निगम चुनाव में काशीपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होती है तो वह पार्टी हाईकमान के निर्देश पर मेयर का चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम ने कहा कि कांग्रेस के प्रति आस्थावान उनका परिवार लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहकर जनसेवा करता रहा है। कहा कि काशीपुर अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है। अनुसूचित जाति के लोग बड़ी तादाद में यहां निवास करते हैं, लिहाजा निगम चुनाव में काशीपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित घोषित की जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि काशीपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित घोषित होती है तो कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर वह मेयर का चुनाव लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं।