Share This News!
काशीपुर 28 जुलाई 2023
बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के एलएलबी षष्ठम और बीबीए एलएलबी दसवें सेमेस्टर के छात्रों का 10 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। प्राचार्य आर. एन. सिंह ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर आशुतोष कुमार और आर. डी. शर्मा के नेतृत्व में विधि के छात्रों का व्यवसायिक प्रशिक्षण 27 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। काशीपुर बार एसोसिएशन के सभागार में प्रशिक्षु छात्रों का बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय चौधरी और सचिव श्री प्रदीप कुमार चैहान जी ने स्वागत किया और विधि व्यवसाय के संदर्भ में महत्वपूर्ण बातें बताई। प्रशिक्षु छात्रों को एडीजीसी श्री आलोक सिसौदिया जी ने बताए कि ईमानदारी और लगन ही इस व्यवसाय के सफलता के सूत्र हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री उमेश चंद्र जोशी जी ने प्रशिक्षु छात्रों को अधिवक्ता के पंजीकरण प्रक्रिया, ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन, बार की मर्यादाओं, जिला और तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण, वकालतनामा, मूट कोर्ट और वास्तविक न्यायालय में अंतर आदि के बारे में विस्तारपूर्वक ज्ञान वर्धन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वीरेन्द्र चैहान जी ने भी प्रशिक्षु छात्रों को विधिक व्यवसाय में अनुशासन और नैतिकता का पाठ पढ़ाया। कॉलेज की तरफ से प्रशिक्षु छात्रों का ज्ञानवर्धन और सहयोग करने के लिए कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया गया।प्राचार्य आरएन सिंह ने यह भी बताया कि वर्तमान समय में एलएलबी और बीबीए एलएलबी में नामांकन हो रहा है।