Share This News!
रूद्रपुर 27 जुलाई 2023-
जनपद में यात्राओं को सरल, सुखद एवं सुरक्षित बनाने के लिए सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने देर रात्रि कैम्प कार्यालय में सड़क निर्माण एजेंन्सियों को बैठक लेते हुए दिये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें तथा अन्य विभागों से कराये जाने वाले कार्यों एवं प्रक्रिया को भी समय से पूर्ण कराने हेतु समय रहते समय रहते पत्राचार करने व व्यक्तिगत रूप सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पश्ट निर्देश दिये कि रोड निर्माण हेतु तेजी से कार्यवाही की जाये तथा आपस में किसी भी प्रकार का कम्यूनिकेषन गैप न हो। जिलाधिकारी ने रामपुर-काठगौदाम रोड निर्माण कार्य में सोनिया होटल से जिला चिकित्सालय के पास तक रोड़ निर्माण एवं सौन्दर्यकरण हेतु जिला विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार प्रपोज़ल के अनुरूप कार्य करने के लिए एनएचएआई, काॅन्ट्रेक्टर तथा जिला विकास प्राधिकारण को संयुक्त निरीक्षण एवं बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
डीएम ने रामपुर-काठगौदाम मार्ग निर्माण हेतु सामग्री ढुलान कार्य में लगे वाहनों के संचालन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए वाहनों के नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश पीडी एनएचएआई को दिये।
उन्होंने काशीपुर बायपास, रूद्रपुर रिंग रोड़ निर्माण कार्य हेतु 3ए,3जी 3डी तथा मुआवजा वितरण की कार्यवाही तेजी से पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुआवजा वितरण कार्य त्रुटिरहित कराने हेतु बैंक डिटेल सही से भरने के निर्देश दिये। उन्होंने मुआवजा राशि शीघ्रता से वितरित करने के लिए एनएचएआई तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को आपसी सहयोग से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सटीक एकाउण्ट डिटेल ली जाये ताकि गलत खातों में धनराशि ट्रांसफर न हो सके। उन्होंने सितारगंज-पीलीभीत मार्ग निर्माण कार्य से सम्बन्धित हितधारकों को मुआवजा राषि षीघ्रता से मुआवजा राषि वितरित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने काशीपुर में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने रेवले ब्रिज की डिजाइन एवं स्ट्रक्चर आदि से सम्बन्धित निरीक्षण कार्य शीघ्रता से सम्पन्न कराने हेतु चीफ इंजीनियर पूर्वोत्तर से दूरभाश पर वार्ता कर आवष्यक दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने काशीपुर-रामनगर बायपास निर्माण कार्य हेतु तेजी से कार्यवाही करने के निर्देष परियोजना निदेषक एनएचएआई को दिये। उन्होंने गदरपुर बायपात तथा खटीमा बायपास का निरीक्षण करने तथा रोड को सही करने के निर्देष सम्बन्धित क्षेत्रों के परियोजना निदेशको को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विषाल मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीष काण्डपाल, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी मनीश बिश्ट, कौस्तुभ मिश्रा, पीडी एनएचएआई बरेली डिवीजन बीडी पाठक, रूद्रपुर डिवीजन विकास मित्तल, अधिषासी अभियंता विजय कुमार, विनोद प्रसाद डोबरियाल आदि उपस्थित थे।