Share This News!
काशीपुर 23 जुलाई 2023
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि नगर क्षेत्र की बदहाल स्थिति पर भाजपा सरकार की बातें ,ज्यादा और काम कम के मूल मंत्र ,के साथ जगजाहिर हो गई है। पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने नगर निगम काशीपुर क्षेत्र की बदहाल स्थिति चलते भाजपा जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री का काशीपुर आगमन हुआ परंतु भाजपा महापौर काशीपुर की दुर्दशा को संभालने के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि मुहैया ना करा कर मात्र चंद धनराशि स्वीकृत कराकर मुख्यमंत्री का काशीपुर आगमन मात्र हवा हवाई साबित रहा। उन्होंने कहा कि आज नगर में जलभराव, खस्ताहाल सड़कें, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।उन्होने कहा की पूर्व में भी काशीपुर क्षेत्र में मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री आए परंतु किसी का भी व्यापार एवं दुकाने बंद नहीं की गई परंतु इस बार मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही जनप्रतिनिधि विरोध के डर से नगर निगम के समीप स्थित दुकानों को बंद करा कर हिटलरगिरी का परिचय दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जहां जलभराव से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है, वही व्यापारी वर्ग प्रत्येक दिन दुकान ना खोलें तो कर्ज के बोझ से दबकर पिस जाता है परंतु निगम प्रशासन द्वारा दुकानें बंद करा कर मात्र मुख्यमंत्री का आवभगत ही किया गया हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर के विकास के लिए मात्र मुख्यमंत्री झुनझुना थमा कर चले गये। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा मात्रक कोरी बयानबाजी करती आई है। यदि क्षेत्र की जनता अब भी इनसे सबक नहीं लेती है तो भविष्य काशीपुर का खस्ताहाल सड़कों में तब्दील हो जाएगा! पीसीसी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही हुआ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास जो अभी तक जगजाहिर है इसलिए क्षेत्र की जनता जागरूक बने काशीपुर से कांग्रेस पार्टी को ही मजबूत बनाएं तभी होगा क्षेत्र का संपूर्ण विकास।