Share This News!
काशीपुर 21 जुलाई 2023
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा कल 23 जुलाई को काशीपुर के ‘ भारतीय प्रबंधन संस्थान’ में “राष्ट्रीय प्रसारण दिवस”- नेशनल ब्रॉडकास्टिंग डे – मनाया जाएगा जिसके तहत युवा पीढ़ी को प्रसारण के विभिन्न आयामों , सरकारी नियम व दिशा निर्देशों से अवगत कराया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए आज पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया के युग में ब्रॉडकास्टिंग एक महत्वपूर्ण टूल है निजी उद्यमों व सरकारी सेवाओं के लिए व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, अतः यह जानना जरूरी है कि इसकी संभावना और चुनौतियां क्या-क्या है?
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के जाने-माने बुद्धिजीवी के अलावे ‘ भारतीय प्रबंधन संस्थान’ के डीन डेवलपमेंट व फैकल्टी का भी सम्बोधन होगा ,जिससे भारतीय प्रबंधन संस्थान के छात्र- छात्राओं को प्रसारण के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी मिलेगी ।उन्होंने बताया कि पिछले नौ वर्ष में गुड गवर्नेंस और गरीबी उन्मूलन में प्रसारण का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो इस संभावना की ओर इशारा करता है कि सरकारी सेवाओं व निजी क्षेत्रों में इसके उपयोग की कितनी बड़ी संभावना है।
वहीं भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर के डीन ( डेवलपमेंट) प्रोफेसर कुणाल के गांगुली ने अपने संबोधन में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट काशीपुर द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत किए जा रहे बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि आईआईएम काशीपुर थ्योरी और फील्ड वर्क के समन्वय पर काफी जोर दे रहा है, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहा है और देश में आईआईएम काशीपुर शीर्ष के 20 सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट संस्थानों में शामिल हो गया है।