November 24, 2024
wp-1689952312796
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 21 जुलाई 2023

मणिपुर हिंसा में दो महिलाओं के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में उत्तराखंड महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया इस दौरान केंद्र सरकार के विरुद्ध महिला कांग्रेस द्वारा जमकर नारेबाजी हुई और मणिपुर सरकार के इस्तीफे की मांग की प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि मणिपुर में हुई महिलाओं के साथ जघन्य अपराध की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है, लेकिन देश-प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार पर इसका कोई असर नहीं हुआ है उन्होंने घटना के जिम्मेदार संलिप्त आरोपितों की सजा की मांग की उन्होंने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में महिलाओं और बेटियों को देवी के रूप में पूजा जाता है। लेकिन मणिपुर में जो कुछ हुआ, उससे पूरे देश की महिलाएं खुद को आहत और अपमानित महसूस कर रही हैं। महानगर काशीपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह ने काकी मणिपुर में महिलाओं के साथ दिल दहला देने वाली भयावह योन हिंसा हुई। इसके बावजूद सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हुई इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ रहा है। मणिपुर की इस घटना ने पूरे देश को विश्व पटल पर शर्मसार किया है। आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर भाजपा आंख मूंदकर क्यों बैठी हैं, क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं उन्होंने घटना को लेकर मणिपुर के सीएम के बयान की भी कड़े शब्दों में भर्त्सना की। इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह रुद्रपुर की पूर्व चेयरमैन मीना शर्मा, अलका पाल, रेखा सोनकर, राज बतरा, डिपंल राणा, प्रेमा सिंह, सुनीता देवी, आवेश, अंजलि आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page