Share This News!
काशीपुर 24 जनवरी 2021 सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत काशीपुर कोतवाली में संजीवनी अस्पताल के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें जनरल फिजिशियन द्वारा पुलिसकर्मियों तथा कमर्शियल वाहन चालकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस दौरान चिकित्सकों द्वारा उन्हें परामर्श के साथ दवाइयां भी लिख कर दी गई
बता दे कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस कर्मियों तथा ऑटो चालक टैक्सी चालक छोटे वाहन चालक टुकटुक चालक तथा कमर्शियल वाहन चालकों को शिविर में बुलाकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग से संबंधित बीमारियों समेत दंत रोग ब्लड प्रेशर व हृदय रोग से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
इस दौरान नेत्र रोग चिकित्सक डॉ गीतांजलि तिवारी ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग से संबंधित पुलिसकर्मियों व कमर्शियल वाहन चालको की आंखों की जांच की गई तथा नेत्र रोग से संबंधित दवाइयां लिखकर दी गई तथा किसी व्यक्ति की आंखों में कोई समस्या होने पर जैसे आंखों की रोशनी कम होने पर उनको परामर्श दिया गया कि वह अपनी मोतियाबिंद की जांच कराएं पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही वाहन चलाएं
तो वही कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार काशीपुर कोतवाली में सड़क सुरक्षा माह आयोजन किया गया है जहां संजीवनी अस्पताल के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया उन्होंने कहा कि आमजन को जागरूक करने को लेकर प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है निशुल्क चिकित्सा शिविर में संजीवनी अस्पताल के एमडी मुकेश चावला डॉ गीतांजलि नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉ आशुतोष तिवारी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राज गुंबर, डॉक्टर सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे