November 24, 2024
wp-1689505085159
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 16 जुलाई

काशीपुर में हर साल कुछ देर की बरसात के बाद सड़कों पर जलजमाव और उससे यातायात का पूरी तरह ठहर जाना एक ऐसी आम समस्या बन चुकी है, जो तमाम सवालों के बावजूद लंबे समय से कायम है। लेकिन इससे इतर इस सप्ताह सामान्य से ज्यादा बारिश के बाद काशीपुर के कई इलाकों में हुई बरसात से जिस तरह क्षेत्र में वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत आने वाली मुख्य सड़क के निर्माण ना होने से जलभराव के मामले सामने आए हैं, वह ज्यादा चिंताजनक है।

बता दे जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते ओम विहार कालौनी वासी एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि मेयर, विधायक, पार्षद द्वारा उनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है और प्रशासन भी किसी हादसे की बाट जोह रहा है। कालौनी में मुख्य सड़क न होने से बरसात में बाढ़ की स्थिति बन जाने पर आज ओम विहार कालौनी के वाशिंदे क्षेत्रीय विधायक के आवास पर पहुंचे, लेकिन किसी कारणवश विधायक से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। कालोनीवासियों ने बताया कि वार्ड-5 अंतर्गत आने वाली इस कालौनी में मोटेश्वर महादेव मन्दिर के पास मुख्य सड़क न होने से बरसात में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है। बहल्ला नदी का पानी कालोनी के घरों व सड़कों पर जमा है। इससे लोगों को बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है। सांप इत्यादि घरों में घुस रहे हैं। कालोनी वासियों को जानमाल के नुकसान का अंदेशा बना है। यदि कोई नुकसान होता है तो इसके लिए जिम्मेदारी कौन लेगा। इसे लेकर लोगों में भय का माहौल है। बताया कि मेयर, विधायक तो क्या, वार्ड पार्षद भी उनकी बात नहीं सुनते। प्रशासन भी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। उधर, सहायक नगर आयुक्त वाईएस राठी ने कहा कि यह वार्ड नये वार्डों में आता है। नये वार्डों में विकास कार्य कराने को निगम प्रशासन प्रतिबद्ध है। समस्या का निराकरण कराया जाएगा। इस दौरान अशोक कुमार,विजयवीर सिंह, राजकुमार,नीरजा सिंह प्रभा, पिंकी सेमवाल, संतोष देवी, हेमा पंत, जयप्रकाश, कौशल्या देवी, मनोरमा, किरन, नीमा लोहनी, ममता, रेखा तोमर, आकाश, रश्मि, सीमा व प्रीति आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page