Share This News!
काशीपुर 15 जुलाई 2023
शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, यहां बता दे की आज सुबह करीब प्रातः 7:00 बजे काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड पर जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया। बताया गया कि यह पानी तुमरिया डैम और कोसी नदी से छोड़ा गया है , क्योंकि लोगों का कहना है कि बरसात की बारिश से अभी तक इतना पानी कुंडेश्वरी रोड पर नहीं बड़ा है । पानी के अत्यधिक बढ़ने की सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार युसूफ अली ने मौका मुआयना कर अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। इसी प्रकार कुंडेश्वरी रोड स्थित मल्टीवाल पेपर मिल मैं भी अत्यधिक पानी घुस गया जिससे उनका करोड़ों रुपए का मटेरियल खराब हो गया, जिसकी सूचना पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार युसूफ अली ने फैक्ट्री का भी मौका मुआयना किया है। अत्यधिक जल स्तर बढ़ने से जब एसडीएम से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात मूसलाधार बारिश से पानी बड़ा है और पहाड़ों का पानी भी यहां पर लगातार आ रहा है इससे खेत खलियान और कालोनियां जलमग्न हो उठी है । उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कोसी नदी और तुमड़िया डैम से तो कहीं पानी नहीं छोड़ा गया । वही मल्टीवाल के जीएम साबिर अली ने बताया कि इतना पानी आज तक यहां देखने को नहीं मिला यह पानी ऊपर से छोड़ा गया है जिससे यहां पर जलभराव की समस्या हो गई है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में रखा कागज भी अत्यधिक पानी से खराब हो गया है, अनुमानित करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही फैक्ट्री के वरिष्ठ जीएम अजमत खान ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है । फिलहाल स्थानीय प्रशासन जल स्तर बढ़ने को लेकर क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है।