Share This News!
काशीपुर 14 जुलाई 2023
टांडा तिराहा पर ठेले न लगवाये जाने पर निकाय/लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किये जाने की बात कहते हुए आज तमाम ठेला संचालकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को सौंपा। न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन अध्यक्ष इलियास माहीगीर, कांग्रेसी नेता संदीप सहगल एवं बसपा नेता डा. एमए राहुल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि काशीपुर में करीब 20 वर्ष पूर्व उपजिलाधिकारी रहे डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने टांडा तिराहा से अलीगंज की ओर जाने वाली सड़क के किनारे हम गरीब ठेले वालों को फल, सब्जी आदि के ठेले लगाने की अनुमति दी थी। तब से अब तक हम अपने ठेले लगाकर परिवार की गुजर-बसर करते आ रहे हैं, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर प्रशासन द्वारा हम पर जुल्म ढाया गया है। करीब डेढ़-दो माह से ठेले न लगने देने से हम गरीब ठेले वालों के समक्ष रोजीरोटी का संकट गहराता जा रहा है। हमारे परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। हमें उम्मीद थी कि प्रशासन हमारे ठेले लगवा देगा लेकिन लंबा समय बीतने पर इसमें कोई साजिश नजर आ रही है। हमें बड़े अफसोस के साथ ये निर्णय लेना पड़ा है कि यदि टांडा तिराहा पर हमारे ठेले शीघ्र ही न लगवाए गए तो हम आगामी निकाय और लोकसभा के चुनावों का बहिष्कार करने को विवश होंगे। मुख्यमंत्री को बड़े दिलवाले और दयावान बताते हुए अपेक्षा की गई है कि वे इस ओर ध्यान देकर समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान वसीम, राशिद, जाहिद, नासिर, प्रमोद कुमार, कन्हैया, विजय, शायदा, दौलतराम, नवाबजान, रिजवान, जावेद, सादिक, शेर मोहम्मद, गफ्फार, राशिद हुसैन, इकबाल, नदीम, सुरेश सागर, नजाकत रामू व सुरेश कुमार आदि थे।