Share This News!
रूद्रपुर 11 जुलाई 2023-
सीएम हैल्प लाइन पर प्राप्त समस्याओं/शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला कार्यालय से विभिन्न शिकायतकर्ताओें से दूरभाष पर वार्ता की। नवीन सिंह कन्याल ने ग्राम पंचायत दिया में 500 मीटर सड़क, ग्राम देवरी में 400 मीटर सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत गांगी में 400 मीटर सड़क निर्माण कार्य सीएम घोषणा से कराने की मांग की थी, जिलाधिकारी ने श्री कन्याल से दूरभाष पर वार्ता करते हुए सीएम कहा कि किसी योजना या निधि में शामिल कर, शीघ्रता से निर्माण कराने की कोशिश की जायेगी। तहसील रूद्रपुर के भगवानपुर निवासी अजय कुमार आर्य ने शिकातय दर्ज कराई कि उनके रिटायर्ड पिता के इलाज सम्बन्धी बिल विभाग में ससमय प्रस्तुत किये गये थे, परन्तु उनका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिल भुगतान हेतु प्रकरण शासन को भेज दिया गया है, कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने सीआरए को पुनः शासन में पत्राचार करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सीएम हैल्पलाइन के सभी एल-1 अधिकारियों को निर्देश दिये एल-1 स्तर की समस्याएं एल-1 स्तर पर ही समयबद्धता से समाधान हों और शिकायतकर्ता से भी फीड बैक अवश्य लिया जाये।