Share This News!
काशीपुर 4 जुलाई 2023
पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की दस पेटियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरी घटना में 50 लीटर कच्ची शराब समेत एक तस्कर को मय उपकरणों साथ गिरफ्तार कर तीनों का आबकारी एक्ट में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
आज उक्त मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्रधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान पर काशीपुर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर नशा माफियाओं को जेल भेज रही है। इसी क्रम में आज पुलिस ने केलामोड़ के पास 8पीएम 10 पेटी अंग्रेजी शराब की सरकारी ठेके से निकालकर बेचने जा रहे टैम्पों संख्या यूके18टीए 1360 से दो लोगों को गिरफ्रतार किया। पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम करन पुत्र लाल सिंह व यशपाल पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम धनौरी पट्टी थाना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8पीएम 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।उधर, दूसरी घटना में कुंडेश्वरी पुलिस ने सोमवार की देर शाम कुंडेश्वरी पुलिस ने कच्ची शराब के िऽलाफ अभियान चलाते हुए जगतपुर के जंगल में कच्ची शराब की कसीदगी करते एक भट्टðी को तोड़कर लगभग 5000 लीटर लहन को नष्ट करते हुए रामअवतार पुत्र रघुनाथ निवासी महुआडाली थाना बाजपुर को गिरफ्रतार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 50 लीटर कच्ची शराब समेत व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, उपनिरीक्षक विनोद जोशी व कपिल काम्बोज, हेड कां- गणेश चन्द्र, का- दीपक जोशी, हमेचन्द्र, किशोर फर्त्याल, मुकेश कुमार, कुलदीप सिंह, गजेन्द्र गिरी शामिल रहे।