Share This News!
काशीपुर 4 जुलाई 2023
जसपुर रोड स्थित ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च संस्थान के छात्र रिंकू कुमार एवं जावेद ने एम फार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट जिसको जीपेट नाम से भी जाना जाता है, में प्रतिभाग किया था। जिसमें इन्होंने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर दीपक तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में पूरे भारत के छात्र प्रतिभाग करते है जिसमे जिपर संस्थान के बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र रिंकू कुमार ने 99.07 एवं छात्र जावेद ने 91.16 प्रतिशत्ता अंक प्राप्त किए। इस सफलता पर छात्रों ने जहां एक और माता-पिता का नाम रोशन किया, वही जिपर संस्थान का भी सफलता की राह पर एक और कदम आगे बढ़ाया। दोनों छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान के चैयरमैन एवं समस्त शिक्षकों को दिया है। सफलता प्राप्त छात्रों ने यह भी उल्लेख किया कि किस प्रकार संस्थान के शिक्षक उनका समय-समय पर इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में प्रतिभाग करने एवं सफलता प्राप्त करने का मार्गदर्शन करते हैं। संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार सक्सेना ने दोनों छात्रों को इस सफलता पर शुभकामनाएं दी एवं यह भी उल्लेख किया कि शिक्षक गणों के छात्रों के प्रति अथक प्रयासों के फल स्वरुप संस्थान ने पिछले कई वर्षों से ऐसी अभूतपूर्व सफलताएं हासिल की और कामना है कि भविष्य में भी करते रहेगें। छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ कपिल कुमार, अरुण कुमार, शिशिर नंदी, सरफराज अहमद, महविष जमाल, अमित कुमार सेन, मुनीर आलम, अंकिता, स्वाति आदि समस्त स्टाफ सदस्यों ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं अभिभावकों ने बच्चों की सफलता का श्रेय कॉलेज के प्रबंधन एवं शिक्षक गणों को देते हुए संस्थान का आभार व्यक्त किया।