Share This News!
काशीपुर 2 जुलाई 2023
श्रीराम इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर के एम0बी0ए0, बी0बी0ए0 एवं बी0 कॉम ऑनर्स के छात्र-छात्राओं का Deisgnco Export Pvt Ltd मुरादाबाद में एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण सम्पन्न हुआ।
औधोगिक भ्रमण के दौरान कंपनी की HR हेड श्रीमती विवेकशील अग्रवाल ने सभी छात्र छात्रओं को कंपनी की गतिविधियों से अवगत कराया और वहां के वर्क कल्चर के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात HR टीम ने सभी सभी छात्र छत्राओं को प्लांट का भ्रमण करवाया।
इस इंडस्ट्रीयल विजिट का आयोजन श्रीराम संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के संचालक व सदस्यों द्वारा किया गया। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के सदस्यों ने कहा कि छात्रों की प्रैक्टिकल नॉलेज को बेहतर बनाने के लिए उन्हें इंडस्ट्रीयल विजिट पर लाया गया है। इस प्रकार के विजिट से छात्र-छात्राओं में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ता है। इस इंडस्ट्रीयल विजिट का नेतृत्व मैनेजमेंट और कॉमर्स विभाग के प्रवक्ता कुलदीप गोस्वामी, नमित भटनागर, डॉ कार्तिकेय भारद्वाज एवं डॉ ० फरहा नईम ने किया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह एवं प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने Deisgnco Export Pvt Ltd की HR टीम का धन्यवाद किया।