Share This News!
काशीपुर :आम आदमी पार्टी नेता व समाजसेवी विक्की राजकुमार सौदा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए किसानों के आंदोलन को जायज बताया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा कृषि बिलों को वापस नहीं लेती तो उसे भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
विक्की राजकुमार सौदा ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजिपतियों के हाथों बिक चुकी है। किसान आंदोलन के इतने दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार का इन कृषि बिलों को वापस न लेना यह दर्शाता है कि वह किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े उद्योगपति बड़े-बड़े स्टोर बना रहे है, ऐसे में अब भण्डारण ये उद्योगपति करेंगे या आम किसान करेगा। कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए आप नेता विक्की सौदा ने कहा कि बाजार से भण्डारण करके वो अनाज रख लेंगे और जब बाजार में कमी हो जाएगी तब वही अनाज महंगे दामो में बेचेंगे। कृषि बिल किसान विरोधी बिल है जो जमाखोरी, कालाबाजारी और महंगाई तीनो को बढ़ावा देगा। उन्होंने 26 जनवरी को होने वाली किसान ट्रेक्टर रैली का समर्थन करते हुए आम जनमानस से आहवान किया कि वह भी रैली में शामिल होकर किसानों का साथ दें!