Share This News!
ओरिसन स्कोलास्टिका की 12वीं की छात्रा है अदिति कर्दम
काशीपुर। ओरिसन स्कोलास्टिका की 12वीं की छात्रा अदिति कर्दम को परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में हिस्सा लेने और इस विषय पर अपने विचार साझा करने पर प्रध नमंत्री मोदी द्वारा हस्ताक्षरित स्नेहाशीष प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदिति को संबोधित करते हुए लिखा है कि आप जैसे युवा साथियों के विचारों को जानना समझना हमेशा उत्साहजनक होता है। आज की युवा पीढ़ी की ऊर्जा, आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे अत्यंत गर्व होता है। इस युवाशक्ति से हमारे देश की आशाएं और आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं। युवाओं के सामने आज संभावनाओं और अवसरों के असीमित द्वार खुले हैं। प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, नवाचार, खेल-कूद, स्टार्ट-अप समेत जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. उनके लिए सुविधाओं और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। अगले 25 वर्ष भारत का अमृत कालखंड है, जिसमें एक भव्य, : विकसित और समर्थ राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। यह 25 साल आपकी शिक्षा, आपके करियर, आपके व्यक्तित्व निर्माण के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाले हैं।
आप जैसे-जैसे अपने भविष्य को गढ़ते जाएंगे, उससे देश को भी नई दिशा मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत की युवाशक्ति अपने व्यक्तिगत संकल्पों के साथ देश के संकल्पों को जोड़कर राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री मोदी आशा व्यक्त कर कहा कि आप जीवन की हर परीक्षा में सफलता प्राप्त करें, इस विश्वास के साथ आपको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं वहीं प्रध ानाचार्य आशीष पांडा ने अदिति को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा पर चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने व विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्भुत पहल है। वहीं स्कूल प्रबन्धक विनोद वात्सल्य, नितिन वात्सल्य, उमा वात्सल्य समेत समस्त शिक्षकों ने अदिति को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।