Share This News!
काशीपुर 24 जून 2023
काशीपुर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य,मेंबर मजिस्ट्रेट ऑफ सीडब्ल्यूसी श्रीमती हनीप्रीत कोर तथा रुद्रपुर एनजीओ की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बाल श्रम जागरूकता व चिन्हीकरण को लेकर अभियान चलाया गया। अभियान में दुकानदारों, ढाबा ,रेस्टोरेंट, होटल मॉल के मालिक व संचालको आदि को बाल श्रम को लेकर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि बाल श्रम अपराध है, जिसके तहत जुर्माना, सजा व दोनों का प्राविधान है। हालांकि, इस दौरान कहीं भी बालश्रम की शिकायत नहीं मिली। बावजूद इसके सख्त ताकीद की गई कि नाबालिग बच्चों को किसी भी दशा में काम पर न रखें और वयस्कों का सत्यापन अवश्य करायें तथा उनके वेतन इत्यादि प्रक्रियाएं भी दुरुस्त रखें।
इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित ने बताया कि शहरी क्षेत्र में संयुक्त अभियान के दौरान हमारी संयुक्त टीम के अधिकारी विभिन्न दुकान,होटल,और रेस्टोरेंट पहुंचे। वहां प्रबंधन को बाल श्रम निषेध के संबंध में जानकारी प्रदान की गई और बाल श्रम के विरोध में बच्चों से काम नहीं करवाए जाने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों से काम कराने वाला चाहे कोई हो उनके खिलाफ विभाग की ओर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान या दुकान में बच्चों द्वारा काम कराते पकड़े पर मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बाल श्रम को लेकर उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी रोकने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है इसके खिलाफ जागरूकता फैलाना ताकि लोग समझ सके कि बाल मजदूरी देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बाल मजदूरी रोकने का दूसरा उपाय है शिक्षा का प्रचार-प्रसार क्योंकि अशिक्षित व्यक्ति बाल मजदूरी को नहीं समझता है।अभियान में अनिल कुमार पुरोहित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, हरनीत कौर मेंबर ऑफ मजिस्ट्रेट सीडब्ल्यूसी, बसंती आर्य ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर, एनजीओ अध्यक्ष ज्योति अरोरा आदि शामिल रहे।