Share This News!
काशीपुर 23 जून 2023
पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाईकिलों समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की पूर्ति के लिए यूपी व उत्तराखंड से बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बता दें कि बीती 22 जून को हरियावाला निवासी गणेश साहनी पुत्र पारस साहनी ने थाना कुंडा में तहरीरी सूचना अंकिति कराई थी कि बीती 19 जून को सिद्धार्थ पेपर मिल की आवासीय कालोनी की चाहरदीवारी के अंदर कमरे के बाहर से उसकी बाईक संख्या यूके19के 5674 को अज्ञात चोर रात्रि में चोरी कर ले गये थे। पुलिस ने उक्त चोरी की बाईक हेतु टीम का गठन कर आज प्रातः कुण्डा, बैलजूड़ी, मिस्सरवाला, मण्डी तिराहे व ठाकुरद्वारा की सीमा पर काशीपुर‘मुरादाबाद रोड पर पुलिया के पास में संदिग्ध व्यत्तिफ़यों व वाहनो की चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार 02 लोगों को ठाकुरद्वारा की ओर आते देख जब रुकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाय मोटर साईकिल मोड़ने का प्रयास करने लगे जिनको पुलिस टीम द्वारा भागने का मौका दिये बिना पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों के पास से बरामद बाईक को ई-चालान मशीन से जब चेसिस नम्बर से चैक किया तो उक्त बाईक थाना कुण्डा में से सम्बन्धित चोरी की होना पाई गयी। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने उक्त बाईक को सिद्धार्थ पेपर मिल के अन्दर आवासीय कालौनी की चार दिवारी के अन्दर कमरे के चोरी करना कबूल किया व इसके अलावा अलग-अलग स्थानो से 02 अन्य मोटर साईकिले चोरी कर उसे कुदईयोवाला के पास ऽण्डहर में छुपाकर रखना बताया। जिस पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर खंडहर में छुपाकर रखी गयी दो और मोटर साईकिले बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमित यादव पुत्र नारायण सिंह हाल निवासी ग्राम बसई थाना कुण्डा व पूर्व निवासी डबल फाटक नेता कालौनी थाना मझौला, मुरादाबाद व दूसरे ने सानू कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी शेरपुर थाना काँठ जिला मुरादाबाद बताया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है तथा नशा नशे की पूर्ती के लिए उत्तराऽण्ड व उत्तर प्रदेश से मोटर साईकिले चोरी करते है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द व नरेन्द्र कुमार, कां- सुमित पंवार, मनोज बोरा, योगेश चौधरी, गिरीश पाटनी शामिल रहे।