November 24, 2024
IMG_20230618_152915_GPmC9zhK3z_HIe8kSQs7x-1024x576-2-660x330
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 18 जून 2023

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आम के बाग में एक साथ दर्जनों बंदरों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक साथ बाग में दर्जनों बंदरों के एक साथ मौत और उनके शव मिलने की सूचना पर बाग में तमाम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा

वही बाग में  दर्जनों बंदरों के शव मिलने से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की और स्थानीय पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय ले आयी। इस मामले में छह से सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यहां बाजपुर रोड पर जैतपुर फार्म के पास आम का कई एकड़ में आम का बाग स्थित है। इस बाग के मालिक पीलीभीत में रहते हैं। बाग को बरेली के कुछ लोगों को ठेके पर दो साल पहले दे दिया गया था।

आज सुबह जानवरों के लिए घास काटने बाग में आए स्थानीय लोगों ने एक बंदर के बच्चे को अपनी मां से लिपट कर रोते हुए देखा तो उन्हें आसपास और भी बंदर मृत अवस्था में मिले। गांव के लोगों ने उस बंदर के बच्चे को अपने घर ले गये। बाद  आसपास के लोगों ने जब आम के बाग में आकर देखा तो और कई एकड़ में फैले आम के बाग में उन्हें जगह-जगह दुर्गंध आती दिखी जब उन जगहों को खोदकर देखा गया तो उन्हें गड्डे में दबे हुए अनेक बंदर मिले।

आसपास के रहने वाले स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 15 वर्षों से इस आम के बाग को मालिकों के द्वारा ठेके पर दिया जाता रहा है। स्थानीय लोगों ने आम के बाग में नुकसान से बचाव करने के लिए आम के बाग की रखवाली करने वालों ने जहर देकर बंदरों को मारने का आरोप लगाया।  स्थानीय लोगों ने आम की रखवाली करने वाले सभी लोगों को मौके पर ही दबोच लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही आईटीआई थाना इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें लोगों के द्वारा बताया गया कि बरेली के कुछ लोगों के द्वारा यह बाग ठेके पर लिया गया है और इन्हीं लोगों के द्वारा हो सकता है कि बंदरों को हानि पहुंचाई गई हो।फिलहाल पुलिस ने बाग की रखवाली करने वाले सभी 5 से 7 लोगों को हिरासत के ले लिया है। वही मृत बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकर बंदरों को जहर देकर मारने का मामला प्रकाश में आया तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page