Share This News!
काशीपुर 18 जून 2023
माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में दिनांक 18 जून 2023 सिविल न्यायालय काशीपुर के परिसर मे मा०अपर जिला न्यायधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट गणों की अगुवाई एवं माननीय महापौर की उपस्थिति में नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी काशीपुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, तहसीलदार, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर, सम्मानित पार्षदगण नगर निगम , बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य जल संस्थान /जल निगम के अधिकारी कर्मचारी अग्रवाल महासभा के प्रतिनिधि व सदस्य लायन्स क्लब, ख्वाइश एनजीओ के प्रतिनिधि एवं बच्चे नगर निगम के सभी कर्मचारियों एवं महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा स्वच्छता अभियान संचालित किया गया, स्वच्छता अभियान के शुरुआत में प्रातःकालीन 8:00 राष्ट्रगान के उपरांत सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई जाने के उपरांत स्वच्छता अभियान संचालित किया गया स्वच्छता अभियान प्रातः 8:00 से 12:00 तक नगर निगम काशीपुर के 15 स्थानों/ स्थलों पर चलाया गया तत्पश्चात महाराणा प्रताप चौक पर सभी लोग एकत्रित होकर ख्वाइश एन जी ओ द्वारा जन जागरुकता कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण के उपरान्त सभी प्रतिभागियों को जलपान एवं फल वितरित करने के साथ ही स्वच्छता अभियान का समापन किया गया ।