Share This News!
जसपुर 16 जून 2023
जसपुर:बाल मजदूरी करवाने वालों की अब नहीं खैर, एक्शन मोड़ पर प्रशासन
बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा देश भर में जून माह को ‘बाल श्रम निरोधक’ महीने के रूप मनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके चलते उधम सिंह नगर के अलग-अलग स्थानों में सीडब्ल्यूसी चाइल्ड लाइन पुलिस विभाग तथा श्रम विभाग की संयुक्त टीम लगातार कार्रवाई करते हुए नजर आ रही हैं इसी के चलते आज उधम सिंह नगर के जसपुर के मेन बाजार में चारों विभागों द्वारा बाल श्रम के विरोध में लोगों को जागरूक किया तथा एक बच्चे का रेस्क्यू किया गया
शहर की दुकानों पर की छापेमारी: श्रम विभाग अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित ने बताया कि 18 साल आयु वर्ग से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी करवाना या भीख मंगवाना कानूनी जुर्म है बच्चों को जिस उम्र में खेलना-कूदना, पढना चाहिए। उस नन्ही सी उम्र में वह अपने परिवार का पेट पालन के लिए विभिन्न कल-कारखानों, लोगों के घरों पर, खेत खलिहान में व अन्य स्थानों पर काम करते नजर आते हैं। छोटे-छोटे बच्चों को कठोर काम करते देखकर लोगों का हृदय द्रवित हो जाना चाहिए मगर ऐसा होता नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बाल श्रम निषेध दिवस को मनाते हुए 12 जून से लगातार हमारी संयुक्त कार्यवाही दुकानों पर छापेमारी की जा रही है जिसके चलते जसपुर में निरीक्षण करते हुई हमारी टीम ने एक बच्चे का रेस्क्यू किया तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया
महीनाभर की जाएगी कार्रवाई: उधम सिंह नगर मेंबर मजिस्ट्रेट ऑफ सीडब्ल्यूसी बाल कल्याण समिति श्रीमती हरनीत कोर ने बताया कि जसपुर में रेस्क्यू अभियान के तहत चारों विभागों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. निरीक्षण के दौरान एक दुकान पर बच्चे को बाल श्रम करते हुए दिखाई दिया जिसको रेसक्यू किया गया, वहीं इससे पहले बाजपुर रुद्रपुर में भी इस तरह का अभियान चलाया गया उन्होंने बताया कि श्रम कानून की उल्लंघना व बच्चों से बाल श्रम करवाना भीख मंगवाना कानूनी तौर पर गलत है. उन्होंने बताया कि पूरे जिला में यह कार्रवाई महीना भर की जाएगी आज की कार्यवाही के दौरान बाल श्रम अधिकारी अनिल कुमार पुरोहित, श्रीमती हरनीत कौर मेंबर मजिस्ट्रेट ऑफ सीडब्ल्यूसी बाल कल्याण समिति, नंदनी वर्मा टीम मेंबर चाइल्ड लाइन उधम सिंह नगर, सायरा बानो केंद्र समन्वयक सेंटर कोऑर्डिनेटर चाइल्डलाइन उधम सिंह नगर आदि मौजूद रहे