November 24, 2024
wp-1686564879368
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 12 जून 2023

विगत कुछ दिनों से पड़ने वाली गर्मी के कारण लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। लोगों को घरों में भी पंखे के नीचे चैन नहीं मिल पा रहा है। जल के स्तर नीचे जाने के कारण लोगों को जल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। नलों से निकलने वाला जल व पंखों से निकलने वाली हवा भी गर्म हो रही है।

बता दें कि सूरज की तपिश से अब तराई झुलसने लगी है। पारा उछाल मारकर 40 के पार जा पहुंचा है। इससे हीट स्ट्रोक, फूड पॉयजनिंग, टाइफाइड और पीलिया के रोगियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
पिछले सप्ताह तापमान में दिन ब दिन तेजी आती जा रही है। लू के थपेड़ों से लोगों का बुरा हाल है। बहुत जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है। खासकर दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। आज सोमवार को तापमान 40 डिग्री के पार रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। चिकित्सको ने बताया कि गर्मी बढ़ने से बीमारियां बढ़ रहीं है। उन्होंने इससे बचाव के लिए एहतियात बरतने और धूप से बचने के सलाह दी है। गर्मी से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और सिर ढककर ही बाहर निकले। गर्मी से घर से भूखे पेट न निकले और अधिक से अधिक तरल पदार्थों और फूलों का सेवन करें। गर्मी में थोड़ी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। कोई परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page