Share This News!
काशीपुर 10 जून 2023
काशीपुर के सरवरखेड़ा में दो साल से खतौनी कम्प्यूटरीकृत नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जसपुर विधायक आदेश चौहान को समस्या से अवगत कराते हुए इसका समाधान कराने की मांग की। जिस पर जसपुर विधायक चौहान ने तहसीलदार से मुलाकात कर समस्या का समाधान कराने को कहा।तहसीलदार ने सरवरखेड़ा क्षेत्र के पटवारी से सोमवार तक क्षेत्र की खतौनी कंप्यूटर में दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं विधायक आदेश चौहान ने सोमवार तक खतौनी का कार्य पूर्ण नहीं होने पर क्षेत्र की जनता के साथ तहसील में धरना देने का अल्टीमेटम दिया है।
ग्रामीणों की शिकायत पर जसपुर विधायक आदेश चौहान ने शुक्रवार को तहसील में तहसीलदार यूसुफ अली से मुलाकात कर उनकी विधानसभा क्षेत्र में दो साल से खतौनी कंप्यूटर में दर्ज नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जल्द से जल्द खतौनी को कंप्यूटरीकृत करने को कहा।
साथ ही उन्होंने तहसील के दोनों गेट पर जंजीर लगाकर गेट को बंद करने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि तहसील में आने वाले फरियादी अपने वाहन कहां लेकर जाएंगे।तहसील प्रबंधन को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए। तहसीलदार ने फरियादियों के आने वाले वाहनों के लिए भी एक गेट खोलकर व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व बसपा नेता मुहम्मद अशरफ एडवोकेट भी मौजूद रहे।