November 24, 2024
IMG_20230610_174009
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 10 जून 2023

परिचित बनकर रूपये खाते में डालने के बजाए 80 हजार रूपये साइबर ठग ने निकाल लिये। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आवास विकास निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र बृजेश सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 अप्रैल 2023 की दोपहर उनके फोन पर एक विनोद नाम के व्यक्ति का फोन आया और उसने अपना परिचय देते हुए फौजी से 40 हजार रूपये लेने के बात कही। साथ ही कहा कि उसके खाते में क्रेडिट नहीं हो पा रहा है इसलिए पीडि़त के खाते में 40 हजार रूपये डलवा रहा है। जिसके बाद उसने पीडि़त के खाते में 40 हजार रूपये डालने का फर्जी मैसेज भेजा। जोकि बैंक का नहीं था। इस पर साइबर ठग ने उसको बैंक का मैसेज होने का विश्वास दिलाया और पीडि़त के फोन पर एक लिंक भेजा। जिस पर पीडि़त ने क्लिक कर अपना पिन डाला तो पीडि़त के खाते से 40 हजार रूपये कट गये। रूपये आने के बजाए कटने पर साइबर ठग ने दोबारा ऐसा करने को कहा। जिसके बाद दोबरा पीडि़त के खाते से 40 हजार रूपये कट गये। बाद में पीडि़त को अपने साथ 80 हजार रूपये की ठगी का एहसास हुआ। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page