Share This News!
काशीपुर/जसपुर 9 जून 2023
उत्तराखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगर कोई कमी है तो वह है अवसर की। पर्याप्त अवसर और सही दिशा-निर्देश मार्गदर्शन मिल जाए तो उत्तराखंड के होनहार पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।
जी हां आज हम बात करेंगे उत्तराखंड के जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी के 11 वर्षीय शिवांश बाटला की जो कि काशीपुर मैं छावनी क्रिकेट एकेडमी में खेलते हुए कोच द्वारा शिवांश की प्रतिभा को तराशा गया फल स्वरूप शिवांश 12 वर्षीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 10 बच्चों में से उधम सिंह नगर के 2 बच्चों का महाराणा प्रताप क्रिकेट एकेडमी देहरादून के लिए चयन हुआ। इसमें गढ़ीनेगी निवासी आशु बाठला के पुत्र शिवांश बाठला है।
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में जनपद उधमसिंहनगर के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया था शिवांश बाठला के चुने जाने पर छावनी एकेडमी के कोच तरुण पोपली, आशीष कुमार व नमन और साहिल समेत सभी साथियों में हर्ष का माहौल है। शिवांश बाठला को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शिवांश बाटला ने अपनी सफलता का श्रेय मार्गदर्शन, अपने पिता आशु बाटला तरुण पॉपली आशीष कुमार नमन साहिल नमन ग्रेवाल की कड़ी मेहनत को दिया। वही शिवांश बाटला के महाराणा प्रताप क्रिकेट एकेडमी चयन के लिए परिजनों, मित्रों ने उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।