Share This News!
काशीपुर 5 जून 2023
भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना जरूरी : पवन अग्रवाल प्रबंध निदेशक नैनी पेपर्स लिमिटेड काशीपुर
50वें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नैनी पेपर्स लिमिटेड में आज एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 2000 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कम्पनी के प्रबन्ध निर्देशक श्री पवन अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक मयंक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल एवं कनव अग्रवाल ने भी वृक्षारोपण किया।
इस दौरान नैनी पेपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल ने पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया उन्होंने कहा कि नैनी पेपर्स लिमिटेड लगातार पर्यावरण के प्रति बहुत जागरूक रहा है
प्रबन्ध निदेशक ने अपने उद्बोधन में सभी से विशेष रूप से आवाहन कर इस वर्ष प्लास्टिक केउपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाये जाने पर बल दिया गया। नैनी पेपर्स लिमिटेड मात्र पर्यावरण दिवस पर ही वृक्षारोपण न कर पूरे वर्ष पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने हेतु वृक्षों का रोपण कराया जाता है गत वर्ष भी लगभग 4000 पौधों का रोपण कम्पनी द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कराया गया। प्रबन्ध निदेशक ने इस बात पर भी विशेष बल दिया कि जो भी पौधे लगाये जायें उनका कम से कम ड्रॉप आउट होकर उनका सौ प्रतिशत जीवित रहना अति आवश्यक है।
श्री पवन अग्रवाल ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नैनी ग्रुप का इस बार का संदेश प्लास्टिक फ्री हमें भारत को करना है साथ ही उन्होंने हर्ष जताते हुए बताया कि नैनी ग्रुप इस बार विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी के साथ एक नया प्लांट लगाने जा रहा है जो सिंगल प्लास्टिक का रिप्लेसमेंट होगा उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी लोगों को निरंतर प्रयास करने चाहिए।
इस दौरान कम्पनी के तकनीकी डायरेक्टर श्री मुकेश त्यागी, महाप्रबन्धक प्रशासन एस. के. पाण्डे अन्य विभागों के महाप्रबन्धकगण एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।तथा पौधे रोपित किये गये।
अन्त में प्रबन्ध निदेशक द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोवल बढ़ाते हुये सभी विभागों को 25-25 वृक्षों की जिम्मेदारी उनके नाम से सौंपी गयी जिनके उचित रख-रखाब की जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष को देकर उन्हें इस कार्य हेतु यह सन्देश देकर प्रेरित किया कि “जन जन का यही है नारा, पर्यावरण बचाना लक्ष्य है हमारा” ।