Share This News!
काशीपुर/ जसपुर 4 जून 2023
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश में अलग-अलग विधानसभाओं में जनता के बीच जाकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं इसी के चलते आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली आज अपनी ही पार्टी के नेता डॉ. यूनुस चौधरी के आवास पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान आप नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए एक बैठक की जिसमें स्थानीय निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए आप नेता आजाद अली ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य लोगों को आप पार्टी के साथ अधिक से अधिक जोड़कर बीजेपी से दो-दो हाथ करने का है
आप नेता आजाद अली ने कहा कि आप पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क के अभियान के तहत लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में आप पार्टी का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही विधानसभा चुनाव में जीत ना सकी हो, लेकिन दिल्ली में नगर निगम चुनाव की रणनीति के सहारे वो उत्तराखंड में भी अपनी जीत की भूमिका तैयार कर रही है उन्होंने दिल्ली चुनाव के फार्मूले पर ही उत्तराखंड को जीतने का भी पार्टी का दावा किया है।
वहीं आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। दो राज्यों में सरकार है और गुुजरात में भी पार्टी ने 13 प्रतिशत वोट के साथ अपने चार विधायक विधानसभा पहुंचाए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव में हर निकाय और वार्ड में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी साथ ही लोकसभा चुनाव में भी यहां सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में आप पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली, आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी,मनोज कुमार शर्मा, विकास सैनी, पंकज, कुलदीप सैनी, शिवम, रजत कुमार ,निखिल कुमार, धनंजय, मोहम्मद आरिफ शहीद पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।