November 24, 2024
wp-1685873268766
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

उत्तराखंड एसटीएफ ने काशीपुर में किया नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का खुलासा ।

एसटीएफ व कोतवाली काशीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

ब्रांडेड कंपनियों की 1250 बोरियां बरामद। सीमेंट से भरे दो ट्रक भी मौके से बरामद

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नकली सामान उत्पादों के निर्माण व तस्करी की रोकथाम हेतु राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ श्री सुमित पांडे द्वारा गठित उत्तराखंड एसटीएफ व कोतवाली काशीपुर पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए आज प्रातः तड़के काशीपुर क्षेत्र से एक नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी कर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई तथा फैक्ट्री से अलग-अलग ब्रांडो की 1250 सोमेंट से भरी बोरियां, 1200 खाली कट्टे तथा नकली सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह ने काशीपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री किया खुलासा

कल देर रात्रि उत्तराखंड एसटीएफ को जरिए मुखबिर सूचना मिली की काशीपुर क्षेत्र में चोरी छुपे एक नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिस पर टीम के द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधियों व कोतवाली काशीपुर पुलिस को साथ लेकर को साथ लेकर काशीपुर के टांडा उज्जैन क्षेत्र मैं एक बड़े गोदाम में रेड की गई जहां पर एक नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित होती पाई गई फैक्ट्रीपरिसर से दो ट्रक नकली सीमेंट से भरे हुए तथा फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांडो का नकली सीमेंट व खाली कट्टे तथा नकली सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद हुए मौके से एक व्यक्ति कमल सागर को गिरफ्तार किया गया जिसकी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इस फैक्ट्री का असली मालिक “वसीम पुत्र मेहंदी हसन निवासी पत्थर खेड़ा थाना भोट जिला रामपुर है और वह वसीम का मुंशी है जो यहां का काम देखता मौके पर आई अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारी संजय शर्मा द्वारा फैक्ट्री का अवलोकन कर बताया कि जिन कट्टों में हमारी कंपनी अल्ट्राटेक का नाम अंकित है वह कट्टे डुप्लीकेट तरीके से छपवाए गए हैं इन कट्टों में जो बेच नंबर व एमआरपी अंकित है वह स्पष्ट नहीं है और भिन्न है। जबकि हमारी कंपनी के जो कट्ठे होते हैं उनके बैच नंबर वह एमआरपी स्पष्ट पढ़ने में आते हैं हमारी कंपनी के कट्टों में बैच नंबर व एमआरपी लेजर डॉटेड तरीके से कट्टों में अंकित कराया जाता है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह की विशेष भूमिका रही।

ब्रांडेड कंपनी की बोरियों में भरी जा रही थी नकली सीमेंट

एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड एसटीएफ को पिछले कई दिनों से कुमाऊ के उधम सिंह नगर जिले में नकली सीमेंट बनाए जाने और उसे बाजार में बेचे जाने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी जिस पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को निर्देशित किया गया था टीम के द्वारा आज तड़के के सुबह काशीपुर थाना क्षेत्र में एक अवैध नकली सीमेंट की फैक्ट्री का खुलासा कर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड का नकली सीमेंट तैयार किया जा उड़ा था और उस नकली सीमेंट को ट्रकों में भरकर बाजार में बेचने के लिए भेजा जाने वाला था। इसनकली सीमेंट की फैक्ट्री का संचालन उत्तर प्रदेश निवासी वसीम के द्वारा किया जा रहा था जो कि फरार है। और एक आदतन अपराधी है, उसके ऊपर उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चलाने के कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है वसीम की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों के विरुद्ध एक मुकदमा अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी, धारा 6365 कॉपीराइट एक्ट 1957 धारा 102, 104 ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत कोतवाली काशीपुर में दर्ज कराया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभय सिंह काशीपुर सीओ वंदना वर्मा तथा संयुक्त कार्यवाही में उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम- मैं निरीक्षक एम0पी0 सिंह उ० नि० के०जी० मठपाल 3. मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह मुख्य आरक्षी संजय कुमार 5. आरक्षी नवीन कुमार तथा कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम मैं निरीक्षक मनोज रतूड़ी 2. उ0नि0 मनोज जोशी 30नि0 संतोष कुमार देवरानी उ0नि0 कंचन पडलिया 5. आरक्षी मनोज कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page