Share This News!
काशीपुर 29 मई 2023
बार एसोसिएशन काशीपुर द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल का स्वागत किया गया काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वाधान में सभागार के अंदर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड पूर्व सांसद डॉ महेंद्र सिंह पाल का जोरदार स्वागत किया गया समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर डॉ महेंद्र सिंह पाल एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चौहान ने कहा काशीपुर बार एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष पंडित गोविंद बल्लभ पंत थे जिन्होंने बार एसोसिएशन काशीपुर की नींव रखी थी।
मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनना चाहिए तथा ट्रिब्यूनल कंज्यूमर फोरम आदि में अधिवक्ताओं को जज नियुक्त करना चाहिए। साथ ही जोर देकर कहा मैं काशीपुर बार एसोसिएशन के मंच से उत्तराखंड सरकार से तथा केंद्र सरकार से यह मांग करता हूं कि काशीपुर को शीघ्र जिला घोषित किया जाए उन्होंने आगे कहा कि यदि काशीपुर जिला बन जाएगा तब सारी समस्याएं हल हो जाएंगे काशीपुर को बहुत पहले ही जिला बन जाना चाहिए था वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा बोलते हुए कहा की अधिवक्ता की मृत्यु के बाद कम से कम ₹200000 बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड द्वारा मृतक अधिवक्ता के परिवार को देने चाहिए। वक्ताओं में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी इंदर सिंह कश्मीर सिंह विवेक मिश्रा अवधेश चौबे मुस्तफा मलिक महेंद्र चौहान आदि ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर उपाध्यक्ष ताजबर नकवी सचिव प्रदीप चौहान सचिव अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष सनत पैगीया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी,प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, रहमत अली खान समस्त कार्यकारिणी सदस्य सहित नीरज चौहान ,संदीप सहगल, उमेश जोशी, विवेक कुमार मिश्रा ,नवजोत सिंह, मुमताज, रईस अहमद ,जहांगीर आलम ,अमृतपाल सिंह ,मुजीब अहमद आदि अधिवक्ता उपस्थित थे सभा का संचालन एसोसिएशन के सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ताज बर अब्बास नकवी ने की