Share This News!
काशीपुर 26 मई 2023
अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े जाने का आरोप लगाते हुए तमाम ठेले वालों ने शुक्रवार सायं “कांग्रेस से जुड़िए” यात्रा में शामिल होने काशीपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि काशीपुर में करीब 20 वर्ष पूर्व उपजिलाधिकारी रहे डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने टांडा तिराहा से अलीगंज की ओर जाने वाली सड़क के किनारे हम गरीब ठेले वालों को फल सब्जी आदि के ठेले लगाने की अनुमति दी थी। तब से अब तक हम अपने ठेले लगाकर परिवार की गुजर-बसर करते आ रहे हैं, लेकिन आज अतिक्रमण के नाम पर वहां से सभी ठेले वालों को हटा दिया गया है इस मामले में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष का कोई भी जनप्रतिनिधि हमारे साथ नहीं है। आग्रह किया कि इस संबंध में हस्तक्षेप कर कारगर कदम उठाएं, ताकि भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हमारे परिवार को यह महसूस हो सके कि कोई तो हमारा है।
इससे पूर्व माल्यार्पण कर पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं न्यू आजाद ठेला खोखा यूनियन, काशीपुर के अध्यक्ष इलियास माहीगीर, अनिल शर्मा व सोमनाथ शर्मा के साथ वसीम, राशिद, जाहिद, नासिर, प्रमोद कुमार, कन्हैया, विजय, शायदा, नवाबजान, रिजवान, जावेद, सादिक, शेर मोहम्मद, गफ्फार, राशिद हुसैन, इकबाल, नदीम, सुरेश सागर, नजाकत रामू व सुरेश कुमार आदि तमाम ठेले वाले थे।