November 24, 2024
IMG-20210116-WA0046.jpg
फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर :देश के सबसे बड़े वैक्सीनेशन का आगाज हो गया है जिसको लेकर जनपद उधम सिंह नगर में एक बड़ी तैयारी के साथ आज जनपद के 4 जगह कोविड 19 का टीकाकरण किया गया जहां सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ है। जनपद में आज 400 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड 19 के वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।

जिले से आए एसी एम ओ डॉ अविनाश खन्ना और काशीपुर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके सिन्हा के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह को वैक्सीन का टीका लगने के साथ ही इसकी शुरुआत हो गई। इस मौके पर जिले से आए एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम जिले में खटीमा, रुद्रपुर, बाजपुर और काशीपुर में किया जाना है और प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता से अपील करते है कि वह किसी भी तरह के दुष्प्रचार मैं न आए और अपने देश के डॉक्टर और वैज्ञानिकों पर भरोसा रखें। 

आपको बताते चलें कि बीते काफी महीनों से पूरे देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस ने लोगों को अपनी आगोश में ले रखा था  जिसके तहत काफी लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत भी हो गई थी। अब देशभर में  कोरोना की वैक्सीन आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत आज पूरे देश भर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page