Share This News!
रूद्रपुर 20 मई 2023-
राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत वित्त पोषित एक्सेलेरेटड ब्रीड इम्प्रुवमेंट प्रोग्राम विद सैक्स साॅटेड सीमन के सम्बन्ध में चयनित कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान (यूआईआरडी) सभागार में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य अधिशासी अधिकारी यूएलडीबी डा0 राकेश सिंह नेगी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत लिंग वर्गीकृत वीर्य से पशुपालकों के गाय तथा भैंसों में कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा। उन्होने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान से 90 प्रतिशत से अधिक बछिया उत्पन्न होगी। उन्होने बताया कि इसके तहत अधिक दुग्ध उत्पादन होगा जिससे कृषकों की आय दुगना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा। उन्होने बताया कि पशुपालकों को उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपने मोबाईल नम्बर को कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को भी योजनान्तर्गत देय प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी जिससे वे पुरे मनोयोग से कार्य को सम्पादित करेगें।
डा0 विशाल शर्मा द्वारा भारत पशुधन एप सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी तथा मैत्री कार्यकर्ताओं के समक्ष आने वाली समस्याओं का समाधान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य पशुु चिकित्साधिकारी डा0 एसबी पाण्डे, डा0 अशीम देव, ड0 विशाल शर्मा, डा0 पुनीत भट्ट डा0 शिवानी चैहान आदि उपस्थित थे।