November 24, 2024
wp-1684509300047
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रूद्रपुर 19 मई 2023-

जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत घर की पहचान लाडली के नाम शीर्षक एवं कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल कलाम आजाद, सभागार में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 12 मे पढ रही जी०जी०आई०सी० फाजलपुर महरौला की 50 छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने बालिकाओं को अभिभावक के तौर पर उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए समझाया। जिलाधिकारी ने अभिरूचि के अनुसार ही उच्च शिक्षा हेतु विषय का चयन करने एवं व्यावसायिक क्षेत्र का चुनाव करने को कहा। जिलाधिकनी ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए, लक्ष्य के अनुरूप ही तैयारियों में पूरी तन्मयता से जुटा जाए। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, सभी को अनुशासित रहते हुए सयमबद्धता एवं पूरी तन्मयता से कार्य करना होगा।


कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी छात्राओं से उनकी रूची के संबंध में वार्ता की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा विधिक क्षेत्र में कैरियर बनाने सम्बन्धित जानकारी दी गयी। पुलिस उपाधीक्षक, श्रीमती अनुष्का बडौला द्वारा पुलिस विभाग में कैरियर बनाने सम्बन्धित जानकारी दी गयी। श्रीमती गुंजन अमरौही उप शिक्षाधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने सम्बन्धित जानकारी दी गयी। मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी पंत द्वारा कृषि के क्षेत्र मे कैरियर बनाने एवं श्रीमती मृदुला सिंह, सिनियर इंजीनियर पेयजल निगम रूद्रपुर द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के संबंध में जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम में 50 छात्राओं को स्कूल बैग, डायरी एवं काफी मग बेटी बचाओं बेटी पढाओं लोगो सहित का वितरण भी किया गया। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को अपने बीच पाकर बालिकाओं ने खुशी व्यक्त की।

कार्यक्रम बाल विकास अधिकारी आशा नेगी, सुपरवाईजर लीला परिहार, नीलम नाथ, जिला समन्वयक जया नेगी, परियोजना सहायक मेघा यादव, जी०जी०आई०सी० फाजलपुर महरौल रूद्रपुर की प्रधानाचार्या, अध्यापिका, आदि ने प्रतिभाग किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page