Share This News!
काशीपुर: काशीपुर भी कोरोना टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है। काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय मैं कॉविड वैक्सीन पहुंच गई है कोविड वैक्सीन के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचने पर मौके पर मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वागत किया जिसके बाद कल से टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी। सभी स्वास्थ्य कर्मियों से शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के सिन्हा ने टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि टीकाकरण की पूरी तैयार कर ली गई है और अस्पताल को 20 बॉयल इसमें 200 लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो गई है 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इसमें सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा जिसमें हेल्थ वर्कर्स एनम और कुछ चिकित्सक है उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए काफी हद तक संसाधनों को जुटाया जा चुका है और प्रशिक्षण आदि के काम भी पूरा हो चुका है। काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में कॉविड वैक्सीन पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके सिंहा अमरजीत साहनी डॉक्टर बाचा सक्सेना डॉ परमेंद्र तिवारी पीसी रेखाडी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे