November 24, 2024
wp-1684146089123
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर/ स्वार 15 मई 2023

जनपद रामपुर के स्वार विधानसभा सीट पर हालिया संपन्न हुए उपचुनाव में अपना दल (एस) के गठबंधन प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी की शानदार जीत पर पसमांदा समाज के नेता आसिफ रजा ने उन्हें बधाई दी। आसिफ रजा ने कहा कि चुनाव के अंतिम चरण में सर्व समाज के साथ-साथ जिस तरीके से पसमांदा समाज के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए कप प्लेट के निशान के सामने वाली बटन को ताबड़तोड़ तरीके से दबाया इससे एक बात तो साफ हो गई कि मुस्लिम समाज गठबंधन से प्रभावित रहा। पसमांदा समाज के नेता आसिफ रजा ने कहा कि उपचुनाव में हिंदू मुस्लिम एकता की जीत हुई है। दोनों ही वर्ग के लोगों ने जिस तरीके से वैचारिक रूप से एक होकर गठबंधन की नीतियों में विश्वास जताते हुए एकजुट होकर मतदान किया पसमांदा समाज के नेता आसिफ रज़ा ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में रामपुर के स्वार-टाँडा अपना दल (एस) गठबंधन के प्रत्याशी की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने जिस तरीके से रात दिन एक कर मेहनत किया आज उसी का नतीजा है कि सियासी जंग में विजय प्राप्त हुई।

उन्होंने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल एवं आशीष पटेल का भी हृदय से आभार व्यक्त किया। कहा कि अनुप्रिया पटेल ने जिस तरीके से संकल्प रैली में चुनाव जीतने की बात कही थी नतीजे भी ऐसे ही आए। यह बता दें कि संकल्प रैली में अनुप्रिया पटेल के संबोधन से क्षेत्र की अपार जनता बेहद प्रभावित हुई थी। रामपुर विधायक आकाश सक्सेना व उनकी भाजपा संगठन टीम का विशेष आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी स्वार विधानसभा सीट को जिताने में विधायक रामपुर का विशेष योगदान रहा जो कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इसी तरह निवर्तमान कारागार मंत्री जयकुमार जैकी का भी पसमांदा समाज के नेता ने ह्रदय से आभार जताया। यहां बता दें कि मतदान के 10 दिन पूर्व से बिंदकी विधायक एवं पूर्व जेल मंत्री जयकुमार जैकी दल बल के साथ स्वार विधानसभा क्षेत्र में डटे रहे। उन्होंने दर्जनों जनसभाएं की। पसमांदा समाज के नेता ने क्षेत्र की सम्मानित जनता का सहयोग के लिए आभार जताते हुए इसके अलावा उन्होंने अपना दल के तमाम शीर्ष नेताओं का भी हृदय से इस्तकबाल किया। पसमांदा समाज के नेता क्षेत्र ने की जनता से अपील किया कि वह ऐसे संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान जरूर दें जो समाज को विकास के पथ पर ले जाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समाज में व्याप्त कुरीतियों बुराइयों को समूल खत्म करने में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page