Share This News!
पन्तनगर 11 मई 2023-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुलपति सचिवालय प्रशासनिक भवन सभागार पहुंचकर विधान सभा क्षेत्र लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, कालाढूंगी, काशीपुर, गदरपुर, रूदपर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।
सभी विधायकों ने सचिवालय से बाहर पहली बार इस प्रकार की समीक्षा बैठक आयोजित कराने पर जिसमें शासन के आला अधिकारी भी शामिल रहे हों, पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार समस्याओं के निस्तारण हेतु सरलीकरण, समाधान, निस्तारण के मंत्र पर कार्य कर ही है। उन्होंने कहा कि विकास दीर्घकाल तक चलने वाली सतत् प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को समयबद्धता, पारदर्शिता तथा गुणवत्ता से पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठक से कार्य व्यवहार एवं संस्कृति से समस्याओं का त्वरित गति से व अधिक से अधिक हल निकल सकेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनभावनाओं एवं जन अपेक्षाओं को पूरा करने में तत्परता से कार्य करें।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आगामी मानसून देखते हुए शीघ्रता से रिवर ट्रेनिंग कार्य कराने की बात कही, जिस पर सचिव खनन ने रिवर ट्रेनिंग कार्य में आ रही दिक्कतों तथा हाईकोर्ट के आदेशों के बारे में जानकारी दी। सीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि आपदा के दृष्टिगत रखते हुए सर्वोच्च न्यायालय में जाया जाए और आपदा के दृष्टिगत प्रभावी तरीके से सरकार का पक्ष रखा जाये।
सीएम धामी ने कहा कि किच्छा में एम्स के सैटेलाइट सेंटर स्थापना हेतु सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं, शीघ्र ही भूमि पूजन कराते हुए काम शुरू किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न कारणों से मेडिकल कॉलेज कार्य में विलम्ब हो चुका है, कार्य में तेजी लाकर कार्य को पूरा किया जाये।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में जाम, ड्रैनेज सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु हल्द्वानी के लिए स्वीकृत 2200 करोड़ की धनराशि का समयबद्धता से उपयोग किया जाये ताकि विभिन्न समस्याओं का समाधान हो सके।
उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून काल (आपदा का समय) आने वाला है। उन्होंने कहा कि मानसून काल में नदी नाले पानी के बहाव के कारण अपना रास्ता भी बदल लेते है। उन्होंने किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए आईआरएस की टीमों को 24 घण्टे संक्रिय रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मानसून काल में किसी प्रकार की बीमारी न फैले, इसके लिए अभी से समुचित प्रबन्धन कर लिया जाए। उन्होंने लम्पी वायरस के प्रति भी सावधानी बरने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये।
जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के दौरान रोड खुदाई कार्य करने तथा रोड को खुदाई के बाद लम्बे समय तक ऐंसे ही छोड़ने की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से चिन्ता व्यक्त करते हुए जल संस्थान, पेयजल निगम तथा लोनिवि के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐंसे क्षेत्रों जहां पर जेजेएम में पानी की टंकी लग चुकी हैं परन्तु अभी तक टंकी में पानी नहीं पहुॅचा है, उन क्षेत्रों भी द्रुतगति से कार्य पूरा करते हुए पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे कार्यालयों से भ्रष्टाचार की शिकायत आती हैं, सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार रोकने हेतु जारी 1064 नम्बर का बोर्ड लगाकर नम्बर को जनता के सामने दर्शाया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र स्कूलों में बनाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक पेंशन यथा-वृद्धा वस्था, विधवा आदि पेंशने जून माह से प्रत्येक माह के एक तारीख को खाते में ट्रान्सफर करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य आदर्श राज्य बने तथा विधानसभाएं आदर्श विधानसभाएं हो,इसके लिए सभी को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जसपुर के तीरथपुर में हाईस्कूल उच्चीकरण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश डीजी विद्यालयीय शिक्षा को दिये।
आज की बैठक में अलग नजारा तब देखने को मिला जब बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने समापन संबोधन शुरू किया।मुख्यमंत्री ने अंत में बोलते हुए सभी मा०विधायकों और मंत्रियों द्वारा बताई गई एक-एक योजना और समस्या/सुझाव को क्रमवार कंठस्थ कर के बिना पढ़े बता दिया।मुख्यमंत्री की इस बात कि सभी ने सराहना की कि उन्होंने इतनी गंभीरता और तल्लीनता से सभी बातों को सुना।
लालकुआ विधायक मोहन बिष्ट की खत्तों, आवार पशुओ, खनन के करण सड़कों के खराब होने, कम वोल्टेज की समस्या वाले नलकूपों पर स्टेबिलाइजर लगवाने, इन्द्रा नगर नाले के गन्दे पानी से छुटकारा आदि से सम्बन्धित समस्या रखी जिस पर श्री धामी ने कहा कि खत्तों से सम्बन्धित समस्या निस्तारण हेतु कैबीनेट की सबकमेटी बनाई गई है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वन अधिकार के अन्तर्गत पात्रों को अधिकार दिये जाये। उन्होंने वन खत्तों को राजस्व विभाग में बदलने हेतु न्याय विभाग से परीक्षण कराने के निर्देश सम्बन्धित सचिव को दिये। श्री धामीन ने नाबार्ड के माध्यम से नलकूपो पर स्टेबलाईजर लगवाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियें। उन्होंने कहा कि आगामी कैबीनेट बैठक में गौवंशीय निमावली लाई जा रही है जिसमें गौशाला मिर्नाण हेतु लीज पर भूमि आवंटन का अधिकार जिलाधिकारी को दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने खनन क्षेत्र की सड़को को सही करने हेतु खनिज न्यास फण्ड का उपयोग करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये।
काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने नहर कवर करते हुए बायपास निर्माण कराने, रोडवेज स्टेशन शिफ्ट कराने, पार्किंग की समस्या आदि के बारे में बताया। जिस पर मुख्यमंत्री ने बायपास निर्माण कार्य राज्य योजना में रखने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिये, उन्होंने रोडवेज स्टेशन शिफ्टिंग हेतु कार्यवाही करने के निर्देश सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी को दिये। पार्किंग के विषय में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने बताया कि एसपी ऑफिस के पास 300 वाहनों की पार्किंग हेतु लैण्ड प्रस्ताव राजस्व विभाग को भेजा गया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने डीपीआर आवास विभाग को प्रेषित करने के निर्देश देते हुए कहा कि लैण्ड ट्रान्सफर तथा डीपीआर की कार्यवाही समानान्तर की जाये ताकि पार्किंक निर्माण कार्य जल्दी शुरू हो सके।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने रामगढ़ में डिग्री कॉलेज खोलने के साथ ही तल्ला रामगढ़-क्वारब मोटर मार्ग डामरीकरण घोषणा पर सीएम का धन्यवाद देते हुए काठगोदाम-हैड़ाखान-खन्स्यू मोटर मार्ग पर भूस्खलन का स्थायी समाधान की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल नेने बताया कि बीआरओ की टीम से सर्वे कराया गया है तथा नए एलायमेंट का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया गया है। रामसिंह कैड़ा ने भीमताल में खाली इण्डस्ट्रीयल स्टैट की भूमि, जिसपर आवंटन के बावजूद इण्डस्ट्रीज कार्य नहीं कर रही हैं, वापस लेने की मांग की, जिस पर सचिव ने बताया कि कुछ इण्डस्ट्रीज तथा बैंकर्स के मध्य न्यायालय में विवाद चल रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार को भी पार्टी बनने के निर्देश सचिव को दिये।
विधायक बंशीधर भगत ने कालाढुंगी इण्टर कॉलेज मैदान में स्टेडियम बनाने, कुसुमखेड़ा-कमलवागांजा रोड को सही कराने, पनचक्की-कमलवागांजा रोड चौड़ीकरण कराने, अरविन्द पाण्डेय ने गूलरभोज डैम का संचालन पीपीपी मोड पर कराने, गूलरभोज डाम को रामनगर सफारी से जोड़ने, डैम क्षेत्र में रोड्स कनैक्टिविटी को सही कराने, गदरपुर में महाविद्यालय के लिए पर्याप्त भूमि चिन्हित कराने, जय नगर तथा काली नगर में पानी की निकासी हेतु नाला बनवाने आदि,
केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन, किच्छा में एम्स, जमरानी बांध, जसपुर में आकाशवाणी केन्द्र स्थापना, काशीपुर स्टेडियम, जसपुर में स्टेडियम निर्माण, संजय वन सौन्दर्यकरण आदि के बारे में जानकरी ली तथा तीरथपुर में हाईस्कूल के उच्चीकरण के लिए कहा।
विधायक शिव अरोरा ने जल भराव की समस्या, पार्किंग, उत्तराखण्ड के प्रवेश द्वार को सुन्दर बनाने, किच्छा बायपास लैक पेराडाइज में सार्वजनिक पार्क निर्माण कराने, ट्रंचिंग ग्राउण्ड, नजूल भूमि पर मालिकाना हक हेतु संशोधन की मांग की। नैनीताल विधायक सरीता आर्य ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़क निर्माण कार्य हेतु वन भूमि हस्तान्तरण,लोअर माल रोड, नैनीताल शहर की सड़को के निर्माण आदि सम्बन्धित समस्या रखी।
इस दौरान केंन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक शिव अरोरा, अरविन्द पाण्डे, त्रिलोक सिंह चीमा, मोहन बिष्ट, सरिता आर्या, बंशीधरभगत, रामसिंह कैड़ा, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द वर्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम, शैलेश बगोली, पंकज पाण्डे, रंजीत सिंहा, दीपेन्द्र चौधरी, हरीश चन्द्र सेमवाल, मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, सन्दीप तिवारी, अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चन्द्र काण्डपाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, गुंजन सुखीजा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।