Share This News!
काशीपुर 11 मई 2023
कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा ने खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे आंदोलनकारी पहलवानों का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा।
बता दें कि एआईसीसी सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनुपम शर्मा ने देश के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ भाजपा की बेरुखी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में खिलाड़ियो पर केंद्र की भाजपा सरकार बार-बार लगातार शोषण व दमन एवं उत्पीड़न करने में लगी हैं, जिसके लिए भविष्य में परिणाम भाजपा को भुगतना पड़ेगा।उन्होंने कहा की भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर दिल्ली पर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे देश के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान विश्व में देश का गौरव बढ़ाने वाले पहलवानों को आज अपने सम्मान की रक्षा के लिए धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है आखिर ?
उन्होंने कहा कि पहलवानों द्वारा ब्रजभूषण पर गंभीर आरोप लगाने के बाद भी प्रधानमंत्री द्वारा मौन धारण करना इस बात को साबित करता है कि भाजपा सरकार ब्रजभूषण के साथ खड़ी है! खिलाड़ी जब कड़ी मेहनत मशक्कत कर देश के लिए सम्मान की खातिर पदक जीतने पर प्रधानमंत्री सहित तमाम भाजपा के नुमाइंदे उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। परंतु आज धरना दे रहे पहलवानों की प्रधानमंत्री कोई सुध नहीं ले रहे है। इससे देश के खिलाड़ियों के हौसले प्रभावित हो
रहे है। उन्होंने कहा कि आरोपी ब्रजभूषण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। अन्यथा वह जांच को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे। कांग्रेस प्रदेश महासचिव
अनुपम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्षरत पहलवानों के साथ खड़े हैं। जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप कर इस मामले को सुलझाना चाहिए।
उन्होंने कहा की खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाने के काम पर सरकार ध्यान आर्कषित करे,ना की खिलाड़ियो का उत्पीड़न किया जाए।