November 23, 2024
wp-1683740187942
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

नई दिल्ली 10 मई 2023

नई दिल्ली- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की श्री भट्ट ने उन्हें काशीपुर स्टेडियम से भारतीय खेल प्राधिकरण के एसटीसी सेंटर से एथलेटिक्स व वेटलिफ्टिंग खेल को स्विफ्ट न करने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री ने एथलेटिक्स व वेटलिफ्टिंग खेल को शिफ्ट न करने का आश्वासन दिया है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर उन्होंने काशीपुर स्टेडियम से भारतीय खेल प्राधिकरण के एसटीसी सेंटर से एथलेटिक्स और वेटलिफ्टिंग खेल को शिफ्ट किए जाने का अनुरोध किया था। जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि इन खेलों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा। श्री भट्ट ने बताया कि उनके द्वारा पत्र के माध्यम से भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को अवगत कराया गया है कि भारतीय खेल प्राधिकरण का केवल एक मात्र एथलेटिक्स और वेटलिफ्टिंग का सेंटर काशीपुर है। जिसे बंद कर अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है जबकि एथलेटिक्स व वेटलिफ्टिंग ही एक ऐसा खेल है जिससे युवाओं का भविष्य उज्जवल हो रहा है और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर खिलाड़ी क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं इसके अलावा कुछ खिलाड़ी काशीपुर के भी हैं जो इस वर्ष 2022-23 में खेलो इंडिया नेशनल गेम्स व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हैं। जो काशीपुर क्षेत्री व उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव का विषय है। श्री भट्ट ने कहा कि उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि खिलाड़ी विभिन्न विभागों में खेल कोटे से नौकरियां भी कर रहे हैं जिसमें उत्तराखंड के भारतीय खेल प्राधिकरण एसटीसी काशीपुर का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने एथलेटिक्स और वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में काशीपुर एसटीसी चैंपियन रहने के साथ ही रिजल्ट के मामले में भी प्रथम रहा है। यहां के लगभग 200 खिलाड़ी व युवा मेहनत करके उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं श्री भट्ट ने अवगत कराया कि यदि एसटीसी को बंद या शिफ्ट किया जाता है तो ऐसे में बच्चों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। जिस कारण खिलाड़ी एवं युवा तथा उनके परिजनों को मानसिक रूप से परेशान होना स्वभाविक है। उत्तराखंड एथलेटिक्स मीट 2023 में उधम सिंह नगर 108 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन रहा है जिसमें सबसे ज्यादा मेडल से विजई रहा, जिसमें एसटीसी काशीपुर के 12 गोल्ड, 6 सिल्वर, 4 ब्रांच मेडल लेकर सबसे ज्यादा मेडल से विजय रहा है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री को श्री भट्ट ने अवगत कराया कि आने वाले समय में 37 वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में होने वाले हैं जिसमें युवा प्रतिभावान खिलाड़ी दिन रात मेहनत करते हैं। यदि यहां पर यह सेंटर बंद होता है जो खिलाड़ियों को कोई सुविधा प्राप्त नहीं हो पाएगी। जिससे खिलाड़ी उत्तराखंड राज्य से पलायन कर अन्य राज्य में जाने को मजबूर हो जाएंगे जो कि न्याय उचित नहीं है, लिहाजा श्री भट्ट ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि उपरोक्त स्थान मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है लिहाजा जनहित में युवाओं के भविष्य के दृष्टिगत रखते हुए काशीपुर से एथलेटिक्स व वेटलिफ्टिंग खेल बंद किए जाने तथा पूर्व की भांति ही संचालित किए जाने का अनुरोध किया गया है।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के अनुरोध पर केंद्रीय खेल मंत्री ने दिया आश्वासन

जिस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया है कि नहीं खेल बंद होंगे और ना ही इन खेलों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा श्री भट्ट ने कहा कि यह काशीपुर सहित एथलेटिक्स एवं वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद अब यह स्पष्ट है की यह गेम शिफ्ट नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page