November 24, 2024
IMG-20230509-WA0212
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 9 मई 2023

बजरंगी सेना के सम्मान में आज यहां विभिन्न हिंदू संगठनों ने नगर में एक विशाल मोटरसाइकिल यात्रा निकाली जिसका नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली समाजसेवी गगन कांबोज और बाजपुर से आए बजरंग दल के जिला पदाधिकारी यशपाल राजहंस ने किया।
मोटरसाइकिल यात्रा शुरू होने से पूर्व अनेक हिंदू संगठनों के सैकड़ों युवा रामलीला मैदान में एकत्र हुए ।इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक बालीने कहा कि बजरंग दल देश का सम्मानित और गौरवमय संगठन है जिसने देश की रक्षा के लिए हमेशा त्याग और बलिदान किया है ।समाज सेवा इसका महान इतिहास है। देश का कोई भी राष्ट्र भक्त संगठन एवं राष्ट्र भक्ति रखने वाला व्यक्ति बजरंग दल का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता ।यशपाल राजहंस ने कहा कि बजरंग दल हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहा है ।

राष्ट्र व समाज की सेवा करते हुए उसका कई बार गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ है ।बजरंग दल देश के बहुसंख्यकों को जागरूक करने में लगा है ताकि राष्ट्र विरोधी ताकते अपने मंसूबों में कामयाब ना हों। समाजसेवी गगन कांबोज ने कहा कि बजरंग दल हमेशा समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहा है ।जैसी सेवा इस संगठन ने की वह एक मिसाल है। कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लालच में बजरंग दल पर जो हमला बोला है वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मोटरसाइकिल यात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई जो चीमा चौराहा ,माता मंदिर रोड ,रतन सिनेमा रोड, डॉक्टर लाइन, मुख्य बाजार तथा मुख्य चौराहा होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न हुई जहां श्री हनुमान चालीसा का सार्वजनिक पाठ हुआ और पूरा वातावरण धार्मिक जयकारों से भक्तिमय हो गया। मोटरसाइकिल यात्रा में प्रमुख रूप से मनोज कोशिक विकास शर्मा खुट्टू पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा ,मोहित सहरावत बिट्टू राणा मुकेश चावला पार्षद विभु अग्रवाल मुकेश जोशी विकास पंडा गुरविंदर सिंह चंडोक प्रशांत पंडित राजकुमार यादव संजय भाटिया पवित्र शर्मा अमित सक्सेना अभिताभ सक्सेना एडवोकेट राजकुमार यादव सुभाष कुमार सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया । इस मोटरसाइकिल यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।पुष्प वर्षा की शुरुआत माता मंदिर रोड पर पापाज बैकरी पर मुकेश चावला मनीष चावला व उनके साथियों ने की।यात्रा शुरू होने से पूर्व रामलीला मैदान में भगवान श्री राम की पूजा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page