Share This News!
काशीपुर 6 मई 2023
टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी नवीन सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंडेश्वरी के ओरिसन स्कॉलास्टिका मैदान में दो दिवसीय 19वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई!
जिसका उद्घाटन उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन के सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजेंद्र चौधरी ने किया।प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों के बालक बालिकाओं कुल 18 टीमें प्रतिभाग कर रही है।दो दिवसीय प्रतियोगिता का पहला मैच एन जी ए ऋषिकेश व संस्कृति स्कूल रुद्रपुर के बीच में खेला गया! इसमें एनजीए की टीम 4 रनों से विजई हुई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी NGA की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 42 बनाए जबकि संस्कृति अकैडमी की टीम सिर्फ 38 रन ही बना सकी और मैच हार गई!
एनजीए ऋषिकेश के प्रिंस ने सबसे अच्छी बैटिंग की और 16 रन बनाए,संस्कृति रुद्रपुर के स्थान और जसकरण में अच्छी बैटिंग की परंतु अपनी टीम को जिता नहीं पाए
संस्कृति रुद्रपुर के सामने 10 रन जबकि जसकरण ने 13 रन बनाए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी के अलावा , टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमजद उस्मानी, प्रधानाचार्य आशीष पांडे, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव सिंह रावत , देहरादून के कोच दिनेश प्रताप पनौली, रामनगर नैनीताल के हरीश रावत, राजेश ठाकुर, पवन सिंह पवन सिंह रुड़की हरिद्वार, हरिद्वार से प्रियांशु सैनी, वसीम अहमद, इंदु रावत , मनजीत सिंह, नितीश कुमार, मिस इकरा खान, दीपा बिष्ट , और ओरिसन स्कॉलास्टिका का समस्त स्टाफ मौजूद they.
[06/05, 17:55] Naveen Bist: दूसरा मैच लड़कियों के बीच अशोका नेशनल अकैडमी हरिद्वार और एनजीए ऋषिकेश के मध्य खेला गया।
इस मैच के विजेता अशोका इंटरनेशनल अकैडमी हरिद्वार रही,अशोका इंटरनेशनल एकेडमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 44 रन बनाए जबकि एनजीए ऋषिकेश की टीम मात्र 37 रन ही बनाए और मैच हार गई।कल देहरादून अल्मोड़ा काशीपुर के बीच मध्य मैच खेला जाएगा।