Share This News!
काशीपुर 4 मई 2023
काशीपुर बीते 3 मई की देर शाम पार्षद संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन शर्मा उर्फ पप्पी की हत्या कर दी गई थी, जिसके पीछे महज चंद रुपये के लेनदेन का विवाद बताया. गया है। कोतवाली परिसर में आज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि मृतक विपिन शर्मा उर्फ पप्पी का कानूनगोयान निवासी टेकचंद्र का प्लाट को लेकर लेनदेन था, टेकचंद का कहना है कि वह प्लॉट के सौदे के मुताबिक पूरी रकम अदा कर चुका था, जबकि पप्पी उससे पूर्व में दिए गए दो लाख रुपये के चेक की रकम मांग रहे थे। इसी तनानती में उसके द्वारा पूर्व पार्षद की हत्या हो गई। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी टेकचंद ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी समय से विपिन शर्मा और पप्पी से प्लाट की रजिस्ट्री कराने को लेकर तकादा करता चला आ रहा था, जिस पर विपिन शर्मा उसको टालमटोल कर रहा था, इसी बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा भी हुआ, लेकिन विपिन शर्मा के द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई गई । इसी बात से क्षुब्ध होकर टेक चंद्र ने विपिन शर्मा के सर पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी। और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा मैं उसे जेल भेज दिया।