Share This News!
काशीपुर: महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए जहां कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने कृषि कानून की प्रतियों को लोहड़ी में जलाया
तो वही महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि किसानों पर हो रहा अत्याचार बर्दाश्त से बाहर होता जा रहा है भाजपा सरकार देश के अन्नदाता ओं की भावनाओं से खिलवाड़ करके कानून व्यवस्था बिगड़ने की साजिश बंद करें उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के मंत्रियों को संवाद करना ही है तो पिछले 47 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं अन्नदाता से सीधा संवाद करें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज को लाठी से दबाया नहीं जा सकता लोकतंत्र में हर किसी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है आज देश का अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसान विरोधी 3 कृषि बिल लाकर किसानों को सड़कों पर आने के लिए मजबूर किया उन्होंने कहा कि बिना सदन में चर्चा और एमएसपी की गारंटी के कोई भी आदेश किसान हित में नहीं हो सकता है संदीप सहगल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर हो रहे लाठीचार्ज की कांग्रेस पार्टी ऐसी घटनाओं की निंदा करती है देश के अन्नदाताओं के साथ कांग्रेस का हर एक सिपाही चट्टान की तरह खड़ा है सरकार को कृषि बिल तुरंत वापस लेना चाहिए इस मौके पर अलका पाल अरुण चौहान इंदु मान रोशनी बेगम मुशर्रफ हुसैन सुभाष पाल, इंदर सिंह,अब्दुल कादिर, राशिद फारुकी, महेंद्र बेदी एवं जीशान संग दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे