Share This News!
देश में शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आया. इसी के साथ अब शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी. उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में चांद नजर आया है, वही उधम सिंह नगर के काशीपुर जसपुर में चांद के देखने के बाद लोगों ने खुशी में आतिशबाजी की और एक दूसरों को बधाई दी इससे पहले माह- ए-रमजान में आज आखिरी जुमे को अलविदा नमाज पढ़ी गई, इसी के साथ इबादत और पाकीजगी वाले रमजान के 29 रोजे पूरे हुए. शाम को लोगों ने बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार किया, आखिर शाम को दीदार-ए-चांद हुआ।
ईद की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़
रोजेदारों की इबादत के बाद ईद का दिन मुबारक होता है. इसकी तैयारी में लोग उत्साह से लबरेज रहते हैं. इसका सुबूत शुक्रवार को बाजारों में देखने को मिला. ईद की खरीदारी में लोगों ने तपती गर्मी की परवाह की और न ही सर्द मौसम की लोग ईद मनाने के जोश से भरे रहे है. सेवइयां की दुकानें हो, चूड़ी की दुकान हो, फल की दुकानें हो या फिर कपड़ों की हर तरफ लोगों की भीड़ रही.
ईद उल फितर के मौके पर रोजेदार और पूरा घर मिलकर सुबह ईद की तैयारी करते हैं. कुछ मीठी चीज खाते हैं. इस ईद में मीठी सेवइयां खाने का रिवाज है. इसके साथ मस्जिदों और ईदगाह में लोग ईद की नमाज को अदा करते हैं. इसके बाद लोग अल्लाह से दुआ करते हैं.” इस दिन मुसलमानों में कुनबे का हर शख्स फित्र अदा करता है