Share This News!
काशीपुर 14 अप्रैल 2023
वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने दढियाल रोड पर फसिया पुरा बस्ती में आदर्श जाटव कल्याण समिति द्वारा आयोजित भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि युग निर्माता थे। आज उन्हीं की बदौलत देश में लोकतंत्र जिंदा है। श्री बाली ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्व के उन महान लोगों में से एक थे जिनके पास शिक्षा की सबसे अधिक डिग्रियां थी। उन्होंने राष्ट्र व समाज के लिए अपने परिवार की भी परवाह नहीं की ।हमें यदि राष्ट्र व समाज को बदलना है तो डॉक्टर अंबेडकर द्वारा दिए गए शिक्षा के हथियार से ही इस राष्ट्र और समाज को बदला जा सकता है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के बारे में संविधान में स्थान दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उक्त कार्यक्रम में पहुंचने पर दीपक बाली का जोरदार स्वागत किया गया ।उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनका माल्यार्पण किया ।श्री बाली ने कहा कि यह जो विशाल भवन बना है इसमें मांगलिक कार्यों के साथ-साथ यदि शिक्षा के प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दिया जाए तो यह भवन अपने आप में सार्थक हो जाएगा । इस भवन में दी जाने वाली शिक्षा से आइ ए एस व आईपीएस निकल कर गए तो काशीपुर भी अपनी महानता पर गौरव महसूस करेगा। इस कार्य में मेरा भरपूर सहयोग रहेगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने भवन निर्माण में श्री बाली द्वारा दिए गए सहयोग की जमकर प्रशंसा की। आदर्श जाटव कल्याण समिति के अध्यक्ष कृपाल सिंह उपाध्यक्ष शंकर सिंह सचिव नीरज कुमार कोषाध्यक्ष छोटे लाल गौतम संरक्षक शुकलेश कुमार व धन सिंह ने श्री बाली का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर अभिताभ सक्सेना पवित्र शर्मा अमित सक्सेना अजय वीर सिंह यादव सोहन सिंह पूर्व प्रधान मनोहर सिंह धन सिंह डॉक्टर आरबी लाल सागर अशोक कुमार जगपाल सिंह सुंदर सिंह जगन्नाथ सिंह नीरज, हरपाल सिंह जितेंद्र कुमार देवांतक सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष शामिल रहे। इससे पूर्व श्री बाली ने महेशपुरा स्थित श्रीबाल्मीकि धर्मशाला में आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में भाग लिया एवं बड़े गुरुद्वारे में पहुंचकर खालसा समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष जगमोहन बंटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।