Share This News!
काशीपुर 9 अप्रैल 2023
काशीपुर पहुंची गणतंत्र दिवस परेड में अव्वल रही उत्तराखण्ड की झांकी मानस खंड को काशीपुर के मुख्य स्थानों पर प्रदर्शित करने के लिए विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने फ्लैग ऑफ किया। यह झांकी नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रुद्रपुर के लिए प्रस्थान हुई ,इस दौरान काशीपुर में जगह-जगह लोगों ने मानस खंड झांकी को देखा और इस पल के साझीदार बने
बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड-2023 में विभिन्न राज्यों और भारत सरकार के मंत्रालयों की 27 झांकियों में उत्तराखण्ड की झांकी को पहला स्थान मिला।
वही इस मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि कर्त्तव्य पथ पर परेड में उत्तराखण्ड की झांकी को पहला स्थान मिलना बड़ी उपलब्धि रही। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी के साथ इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को साझा करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य गठन से अब तक पहली बार उत्तराखंड की झांकी अव्वल चुनी गई। इससे देवभूमि उत्तराखण्ड की धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहर, कला और संस्कृति का प्रचार पूरी दुनिया में हुआ। और अब इस झांकी का राज्य में जगह जगह प्रदर्शन हो रहा है इसी संदर्भ में आज काशीपुर में जगह-जगह लोगों ने मानस खंड झांकी को देखा और इस अनूठी उपलब्धि के साझीदार बने
इस मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा गुरविंदर सिंह चंडोक उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर श्री वंदना वर्मा मंडी सचिव आशा गोस्वामी सहित तमाम लोग मौजूद रहे