Share This News!
काशीपुर :आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली लगातार प्रदेश में बैठके और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं इसी संदर्भ में उधम सिंह नगर के सितारगंज से पार्टी के प्रदेश संचालन समिति के पूर्व सदस्य विनय कृष्ण मंडल काशीपुर आप कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली से मुलाकात की और आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर उनको बधाई दी इस मौके पर उनके साथ बिशन दत्त जोशी तथा गुरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे मुलाकात के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई
बता दें कि डॉ विनय बंगाली समाज से आते हैं मीडिया से वार्ता के दौरान डॉ. विनय ने कहा कि दीपक बाली के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पार्टी काफी मजबूत मिलेगी उनके नेतृत्व में सब एकजुट हैं और अब यह काफिला रुकने वाला नहीं उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर में बंगाली समाज बड़ी संख्या में निवास करती है उन्हें विश्वास है कि बंगाली समाज आम आदमी पार्टी पर विश्वास करते हुए पूरे उधम सिंह नगर में आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे बंगाली समाज का प्रभाव उधम सिंह नगर की कई सीटों पर है उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में चाहते हैं बिजली शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पार्टी यहां दिल्ली की तरह काम करेगी तो वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने इशारों इशारों में सितारगंज विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात भी कही उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वोपरि है यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ेंगे और यदि सितारगंज से किसी और को प्रत्याशी बनाती हैं तो सब कार्यकर्ता मिलकर उसे ही चुनाव लडएंगे जिसको पार्टी टिकट देगी