Share This News!
काशीपुर 1 अप्रैल 2023
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा के द्वारा आज अपने काशीपुर स्थित कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने काशीपुर के ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ चैती मेले के टेंडर प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा उत्तराखंड के सहकारिता विभाग को कंप्यूटराइज्ड करने पर खुशी जताई।
उत्तराखंड पीसीयू के चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने आज अपने कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने केंद्रीय सहकारिता मंत्री और गृहमंत्री अमित शाह को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्होंने अपने हरिद्वार आगमन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास सहकारिता मंत्री समेत प्रदेश की जनता का ध्यान सहकारिता की तरफ दिलवाया और साथ ही सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहित सहकारिता मंत्री की भी पीठ थपथपाई। उन्होंने दीनदयाल ग्रहणी योजना, महिला समूह और सहकारिता के क्षेत्र में पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण करने के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ की क्योंकि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां कि सहकारिता विवाह को पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है। वहीं उन्होंने काशीपुर में सहकारिता का कॉलेज बनाए जाने की मुख्यमंत्री से बात करने की बात की भी कही। पुराने काशीपुर के विकास के लिए बनाई गई महायोजना में कोई विसंगतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता किए जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि उनके द्वारा इस संबंध में दिए गए पत्र और की गई वार्ता के बाद विसंगतियों में कुछ परिवर्तन दिखाई देंगे। उन्होंने सर्किल रेट को कम किये जाने को लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री से बात किए जाने की बात कहते हुए कहा कि इस सम्बंध में मुख्यमंत्री धामी ने इसका संज्ञान लेते हुए सबको कॉल कर ली थी, जिसके बाद शासन को नई लिस्ट भेज दी है और एक लिस्ट जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के माध्यम से शासन को जानी है। उसके बाद जो भी परिणाम सामने आएगा उसमें बहुत सारे सर्किल रेट कम होंगे ऐसा उनका मानना है।